Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण, विपक्षी दल ने की यूक्रेन संकट पर चर्चा की मांग

शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण, विपक्षी दल ने की यूक्रेन संकट पर चर्चा की मांग

0
522

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. विपक्ष केंद्र की मोदी सरकार को बढ़ती बेरोजगारी, कर्मचारी भविष्य निधि पर ब्याज दर में कटौती और युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी समेत कई मामलों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी. इसके अलावा कांग्रेस समेत विपक्षी दलों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस देकर यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की शिक्षा पर चर्चा की मांग की है.

गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत के बाद को जब लोकसभा में बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ तो बीजेपी सांसदों ने “मोदी, मोदी” के नारे लगाए. इस दौरान सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे. उसके बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश किया.

बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से 11 फरवरी तक चला था और दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. इसमें मंत्रालय के जो डिमांड प्रोग्राम हैं उन पर चर्चा होगी और जम्मू कश्मीर के विषय पर फाइनेंशियल बिजनेस पर भी चर्चा होगी. आज BAC की बैठक है उसमें कौन सा मंत्रालय पहले लेना है वो तय किया जाएगा.

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंचे पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करनी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-318/