Gujarat Exclusive > राजनीति > संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, 35 रुपये की थाली होगी महंगी

संसद की कैंटीन में अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, 35 रुपये की थाली होगी महंगी

0
448

सांसद भवन (Parliament Canteen) की सस्ती थाली को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं लेकिन अब वह सस्ती थाली महंगी होने जा रही है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के मुताबिक, अब संसद भवन परिसर की कैंटीन (Parliament Canteen) में सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा.

ओम बिरला ने कहा, ”सांसदों, अन्य को संसद में कैंटीन (Parliament Canteen) के भोजन पर दी जाने वाली सब्सिडी रोक दी गई है.” बिरला ने इससे जुड़े वित्तीय पहलुओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

यह भी पढ़ें: देश में अब तक 4.58 लाख लोगों को लगा कोरोना की टीका, 0.18% लोगों में दिखे साइड इफेक्ट

लोकसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की तैयारियों के बारे में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि उत्तर रेलवे के बजाय अब आईटीडीसी संसद की कैंटीनों (Parliament Canteen) का संचालन करेगा.

इससे पहले उत्तरी रेलवे के पास ये जिम्मेदारी थी. कैंटीन (Parliament Canteen) में एक थाली की कीमत 35 रुपये थी. सूत्रों ने बताया कि सब्सिडी समाप्त किये जाने से लोकसभा सचिवालय को सालाना 8 करोड़ रूपये की बचत हो सकेगी.

सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट

उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा. बिरला ने कहा कि सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि संसद परिसर में 27-28 जनवरी को आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी, सांसदों के परिवार, कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच के भी प्रबंध किए गए हैं.

29 जनवरी से संसद सत्र

29 जनवरी से संसद सत्र की शुरुआत होने जा रही है. ओम बिरला ने कहा, ”29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी.” उन्होंने कहा कि संसद सत्र के दौरान पूर्व निर्धारित एक घंटे के प्रश्नकाल की अनुमति रहेगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें