दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 19 जुलाई से शुरू होने वाले संसद के आगामी मानसून सत्र की तैयारियों का जायज़ा लिया. कोरोना की दूसरी लहर के बाद संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होगा और 13 अगस्त को समाप्त होगा. इस सत्र में 19 बैठकें होंगी. Parliament monsoon session begins
19 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों सदनों में सत्र का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि सदन में RT-PCR टेस्ट की सुविधा सभी सदस्यों और पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. कुछ लोगों को छोड़कर सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है. कुछ सदस्यों को कोविड के लक्षण थे और कुछ मेडिकल के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. लेकिन सचिवालय के स्टाफ ने वैक्सीन लगवा ली है. Parliament monsoon session begins
कोरोना की वजह से किया गया व्यापक इंताजम Parliament monsoon session begins
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आगे कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें. कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5% से अधिक है. इसलिए हमने सदन में कोरोना नियमों का पालने करते हुए सभी व्यवस्था की है. Parliament monsoon session begins
कुछ विधेयक पेश किए जा सकते हैं
संसद में 40 से अधिक विधेयक लंबित हैं. इसके अलावा पांच अध्यादेशों को बिल का रूप दिया जा सकता है. सेंट्रल काउंसिल ऑफ होम्योपैथी (रिसर्च) बिल, सेंट्रल मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (रिसर्च) बिल, एयर कैपिटल मैनेजमेंट कमीशन बिल, रेशनलाइजेशन रिफॉर्म (रेशनलाइजेशन एंड कंडीशन ऑफ सर्विस) बिल, राष्ट्रीय राजधानी और उसके आसपास वायु गुणवत्ता आयोग बिल जैसे कई अन्य बिल को लागू किया जा सकता है. Parliament monsoon session begins
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maruti-cng-model-price-hike/