Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, पेट्रोल-डीजल के विरोध में साइकिल पर संसद पहुंचेगे TMC सांसद

आज से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र, पेट्रोल-डीजल के विरोध में साइकिल पर संसद पहुंचेगे TMC सांसद

0
383

नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 13 अगस्त तक चलेगा। विपक्ष कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के तरीके, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि और किसान आंदोलन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। इसी बीच टीएमसी के सांसद ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल चलाकर संसद पहुंचेंगे।

हमने महंगाई और कुछ लोगों ने किसानों के मुद्दों पर नोटिस दिया है। बिजनेस एडवाइजरी कमेटी से जिन चीज़ों की अनुमति मिलती है, उन पर चर्चा होगी। हम महंगाई और किसानों का मुद्दा उठाने वाले हैं: मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस

आम आदमी पार्टी (AAP) के लोकसभा सांसद भगवंत मान ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।

कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों और महंगाई पर चर्चा करने के लिए सदन में कार्यस्थगन नोटिस दिया।

किसान आंदोलन का मुद्दा पिछले सत्र में भी छाया रहा था लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया था। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। पीएम मोदी ने कहा था कि बैठक के दौरान सांसदों ने काफी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने सदन में सार्थक बहस होने की उम्मीद जताई है।

यह बिल होगे पास

कोरोना महामारी के बीच आज से संसद के मानसून सत्र का आगाज होने वाला है. इस सत्र में करीब 31 बिलों पर चर्चा की जाएगी. जबकि कई बिल को पारित करवाने का भी केंद्र सरकार का एजेंडा है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में फैक्टरिंग रेगुलेशन(संशोधन) विधेयक, 2020 पेश करेंगी।

 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें