वडोदरा: वडोदरा की पारुल विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक साइंस की छात्र ने अदिति होटल में आत्महत्या कर ली है. 22 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर होटल के रूम में सुसाइड कर लिया.
छात्रा की पहचान सोनम कुमारी सिंह के रूप में हुई है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली है.
सयाजीगंज इलाके में मौजूद होटल के कमरे में लड़की द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी मिला है. Parul University student suicide
सुसाइड नोट में बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली छात्रा ने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा कि “मम्मी और डैडी मुझे माफ करना…आप मुझे खुश रखने की कोशिश की, लेकिन मैं जीवन से ऊब चुका हूं…”
फोरेंसिक विज्ञान के प्रथम वर्ष की छात्रा Parul University student suicide
सोनम कुमरी सिंह पारुल विश्वविद्यालय में फोरेंसिक साइंस के पहले वर्ष में पढ़ाई करती थी. लेकिन उसने सुसाइड करने का फैसला क्यों किया इसकी जानकारी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है.
पुलिस की जांच में पता चला कि सोनम कुमारी कल सुबह हॉस्टल से होटल आई थी. उसने अदिति होटल में एक कमरा बुक किया था. Parul University student suicide
क्योंकि वह उसी रात ट्रेन से बिहार जाने वाली थी. इसी दौरान दोपहर को उसका कोई रिश्तेदार उसे होटल में मिलने भी आया था.
रिश्तेदार ने रिसेप्शन पर बात की और सोनम से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन बार-बार फोन लगाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला. Parul University student suicide
उसके बाद होटल के मैनेजर और स्टाफ के सदस्यों ने कमरे की मास्टर चाबी से दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही दिखा कि सोनम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर शव परीक्षण के लिए भेज दिया और आगे की जांच कर रही है.
पारुल विश्वविद्यालय और विवाद
वडोदरा में पारुल विश्वविद्यालय अक्सर विवादों में रहता है. 2018 में पारुल विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने भी आत्महत्या कर ली थी. Parul University student suicide
सुसाइड करने वाले कर्मचारी की एक 8 पन्नों की सुसाइड नोट मिली थी. जिसमें उसने पारुल विश्वविद्यालय पर एक नहीं बल्कि कई गंभीर आरोप लगाए थे.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-crime-branch-fake-driving-license/