Gujarat Exclusive > राजनीति > पशुपति पारस को चुना गया LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, चाचा ने भतीजे को करार दिया तानाशाह

पशुपति पारस को चुना गया LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष, चाचा ने भतीजे को करार दिया तानाशाह

0
929

बिहार की सियासत में एक वक्त में अहम भूमिका अदा करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत तेज हो गई है. चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद छिड़ गया है. एक धड़ा रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस को अपना नेता मान रहा है तो दूसरा पासवान के पुत्र चिराग पासवान को अपना नेता मान रहे हैं. इस बीच पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पशुपति पारस को LJP का नया अध्यक्ष निर्विरोध चुन लिया गया है. Pashupati Paras LJP National President

पार्टी के मालिकाना हक को लेकर छिड़ा विवाद Pashupati Paras LJP National President

पार्टी से बगावत करने वाले पांच सांसदों को अपने पाले में करके पशुपति पारस ने पार्टी की कमान को अपने हाथों में लिया है. लेकिन चिराग अपना पोजिशन छोड़ना नहीं चाहते हैं. कल ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए चाचा को धोखेबाज करार दिया था. अब पार्टी का अध्यक्ष बनने के बाद चाचा ने अपने भतीजे को तानाशाह करार दिया है. Pashupati Paras LJP National President

पशुपति पारस ने चिराग पासवान को करार दिया तानाशाह

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र से पार्टी चलती है, प्रजातंत्र से देश चलता है, प्रजातंत्र से संविधान चलता है. चाचा और भतीजे की जब बात है, जब भतीजा तानाशाह हो जाएगा तो चाचा क्या करेगा. इतना ही नहीं लोजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि प्रजातांत्रित व्यवस्था में ये कहीं नहीं है कि कोई व्यक्ति आजीवन राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. हमारी पार्टी का जो संविधान है, उसमें प्रत्येक 2-3 वर्ष में अध्यक्ष का चुनाव होना है. Pashupati Paras LJP National President

लोजपा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के हमारे कार्यकर्ताओं को मैं विश्वास दिलाता हूं कि लोजपा के अंदर कोई मतभेद नहीं है, कोई विरोध नहीं है, अगर विरोध होता तो मैं निर्विरोध निर्वाचित नहीं होता. Pashupati Paras LJP National President

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-president-rule-demand/