Gujarat Exclusive > राजनीति > रामविलास पासवान को दी जा रही है अंतिम विदाई, पटना में होगा अंतिम संस्कार

रामविलास पासवान को दी जा रही है अंतिम विदाई, पटना में होगा अंतिम संस्कार

0
930
  • लंबी बीमारी के बाद रामविलास पासवान का निधन
  • पीएम, राष्ट्रपति के साथ अन्य दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
  • शनिवार को पटना में होगा पासवान का अंतिम संस्कार

बिहार के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पासवान पिछले कई दिनों से एम्स में इलाज के लिए भर्ती थे.

गुरुवार शाम उनके बेटे चिराग पासवान ने अपने पिता के निधन की सूचना दी. केंद्रीय मंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ ही साथ सियासी जगत के कई दिग्गजों ने दुख व्यक्त किया है.

पीएम, राष्ट्रपति के साथ अन्य दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

अस्पताल से उनके पार्थिव शरीर को उनके निवासस्थान पर लाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, डॉ. हर्षवर्धन समेत कई अन्य दिग्गज उनके निवास्थान पहुंच कर अंतिम दर्शन किया.

पीएम मोदी ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर चिराग पासवान और परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात भी की.

 

पटना में होगा अंतिम संस्कार

मिल रही जानकारी के अनुसार रामविलास पासवान का अंतिम संस्कार शनिवार को पटना में किया जाएगा.

आज दोपहर दो बजे दिल्ली से उनके पार्थिव शरीर को पटना लेकर जाया जाएगा वहां उनके शरीर को पटना लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. हाल ही में उनकी बायपास सर्जरी हुई थी.

चिराग ने रामविलास पासवान की निधन की जानकारी देते हुए लिखा, पापा… अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ram-vilas-paswan-news-2/