Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के पाटन में भयंकर सड़क हादसा, दो की मौत 8 गंभीर रूप से घायल

गुजरात के पाटन में भयंकर सड़क हादसा, दो की मौत 8 गंभीर रूप से घायल

0
1077

पाटन के शंखेश्वर के पास आज सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सौराष्ट्र से भाभर जा रहे एक इको कार का एक्सीडेंट हो गया. मिल रही जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार में 10 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शंखेश्वर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल रही जानकारी के अनुसार भाभर का माली परिवार सौराष्ट्र की तीर्थ यात्रा पर गया था. परिवार के करीब 10 सदस्य सौराष्ट्र गए थे. परिवार देर रात सौराष्ट्र का दौरा कर लौट रहा था, तभी शंखेश्वर में रूपेण नदी पर बने पुल पर यह घटना हो गई. यात्रियों से भरी ईको कार वहां से गुजर रही थी, तभी वह दीवार से टकरा गई. इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए शंखेश्वर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों के नाम

अर्जनभाई रामजीभाई माली
धुलिबेन शामजी माली

घायलों के नाम

नयना माली
नरेश माली
मालती माली
कौशिक माली
देवशी माली
जेठीबेन माली
मोनी माली
धार्मिक माली
हंसराज बारोट
मेघा माली

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-road-dilapidated/