Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाटियाला हाउस कोर्ट से दोषियों को मिली मोहलत, डेथ वारंट पर 7 जनवरी को होगी सुनवाई

पाटियाला हाउस कोर्ट से दोषियों को मिली मोहलत, डेथ वारंट पर 7 जनवरी को होगी सुनवाई

0
323

निर्भया के दोषियों को डेथ वारंट जारी करने को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस में सुनवाई 7 जनवरी तक के लिए टाल दी गई है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अक्षय की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया है. जस्टिस भानुमति की अध्यक्षता वाली नई बेंच ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि ट्रायल और जांच सही हुई है और उसमें कोई खामी नहीं है. मृत्यु दंड का सवाल है तो उसमें कोर्ट ने बचाव का पूरा मौका दिया है. जज ने कहा कि हमें याचिका में कोई ग्राउंड नहीं मिला है.

निर्भया के माता-पिता ने चारों दोषियों को जल्द-से-जल्द फांस दिए जाने की मांग के साथ कोर्ट से डेथ वॉरंट जारी करने की गुहार लगाई थी मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि चारों दोषियों को जेल प्रशासन नोटिस जारी करे. ताकि दोषी अपने बचे सभी कानूनी अधिकार इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही अब निर्भया के दोषियों की फांसी कुछ और समय के लिए टल गई है.

इतना ही नहीं कोर्ट ने निर्भया की मां से कहा, ‘हमें आपसे पूरी सहानुभूति है. हमें मालूम है कि किसी की मौत हुई है लेकिन यहां किसी अन्य के अधिकार की भी बात है. हम यहां आपको सुनने के लिए आए हैं लेकिन हम भी कानून से बंधे हैं.