Gujarat Exclusive > गुजरात > मेरे और पाटिल के बीच नहीं है मतभेद, ये है सिर्फ बनावटी बातें: विजय रूपाणी

मेरे और पाटिल के बीच नहीं है मतभेद, ये है सिर्फ बनावटी बातें: विजय रूपाणी

0
695

सूरत: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी सामाजिक और धार्मिक समारोह में हिस्सा लेने के लिए सूरत पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा अध्यक्ष के साथ विवाद को समाप्त करते हुए रूपाणी ने कहा कि मेरे सीआर पाटिल के बीच कोई मतभेद नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मैं उनका पूरा समर्थन करता हूं.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि मेरे और पाटिल के बीच शीत युद्ध चल रहा है. यह बिल्कुल गलत और बेबुनियाद है. हमारे बीच कोई युद्ध नहीं है, हमारे बीच कोई मतभेद भी नहीं है. ये सिर्फ बनावटी बातें हैं. मेरा प्रदेश अध्यक्ष पाटिल के साथ कोई विवाद नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर उनके नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ रही है. मीडिया में आ रही खबरों को लेकर मैंने सीआर से विस्तृत बातचीत की है.

मीडिया में चलने वाले इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं है. मुझे कोई नाराजगी नहीं है. हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं मेरा उनको पूरा सहयोग है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल के राजकोट दौरे के दौरान दोनों के बीच मतभेद तब सामने आए जब पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट से सूरत के लिए रवाना हो गए थे. पिछले कुछ दिनों से भाजपा कार्यकर्ता इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं. लेकिन अब रूपाणी ने सफाई देकर इस तरीके की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.

गौरतलब है कि गुजरात में कुछ माह पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री के साथ ही साथ गुजरात में नई सरकार का गठन कर डाला था. विजय रूपाणी की जगह पर भूपेन्द्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया और मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को भी बदल कर नये और युवा चेहरों को सत्ता दी गई थी. उस दौरान चर्चा चल रही थी कि पाटिल से मनमुटाव की वजह से रूपाणी को सत्ता से हटा दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-starts-school-from-class-1-to-5/