Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस को छोड़ने वाले पीसी चाको ने थामा एनसीपी का दामन

कांग्रेस को छोड़ने वाले पीसी चाको ने थामा एनसीपी का दामन

0
313

हाल ही में कांग्रेस को छोड़ने वाले पीसी चाको (PC Chacko) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए. मंगलवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने पीसी चाको को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान शरद पवार ने कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने बताया कि पीसी चाको के एनसीपी में शामिल होने से काफी खुशी है. प्रचार में वो काफी उपयोगी होंगे. PC Chacko

एनसीपी में शामिल होने के बाद पीसी चाको ने शरद पवार की मौजूदगी में कांग्रेस नेतृत्व की जमकर आलोचना की. बता दें कि इससे एक दिन पहले उन्होंने शरद पवार से मुलाकात की थी. PC Chacko

यह भी पढ़ें: गुजरात में एक दिन में मिले 954 कोरोना संक्रमित, करीब 5 हजार सक्रिय मामले

पीसी चाको ने कहा, “मैं आज आधिकारिक रूप से एनसीपी में शामिल हो रहा हूं. एनसीपी पिछले 40 सालों से केरल में एलडीएफ का हिस्सा रही है. एनसीपी की तरफ से दोबारा से एलडीफ में आने से मैं बहुत खुश हूं.” PC Chacko

कांग्रेस की आलोचना की

इस दौरान पीसी चाको ने कांग्रेस की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े किए. पीसी चाको ने कहा कि आज जरूरत है कि हम भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों. मैं कांग्रेस में पवार साहब के साथ काम कर चुका हूं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से आज मुझे कांग्रेस में उस तरह का नेतृत्व नजर नहीं आता. इससे पहले पीसी चाको ने दिन में भी एनसीपी के संस्थापक शरद पवार से मुलाकात की थी. PC Chacko

पीसी चाको के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा से भी मुलाकात करने की भी चर्चा थी. बता दें कि गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा उस जी-23 ग्रुप का हिस्सा हैं, जिन्होंने कांग्रेस में बागी सुर छेड़े हुए हैं. PC Chacko

10 मार्च को दिया था इस्तीफा

10 मार्च को पीसी चाको ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही. उन्होंने आरोप लगाया था कि केरल में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों का चयन दो समूहों ने अलोकतांत्रिक तरीके से किया. पीसी चाको करीब पांच दशक से कांग्रेस पार्टी से जुड़े थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें