Gujarat Exclusive > देश-विदेश > BJP के बाद आतंकियों के निशाने पर पीडीपी नेता, हमले में PSO की मौत

BJP के बाद आतंकियों के निशाने पर पीडीपी नेता, हमले में PSO की मौत

0
602

बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के निशाने पर भाजपा के नेता थे. लेकिन अब आतंकवादियों ने पीडीपी नेताओं को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर हमला कर दिया जिसमें उनका निजी सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया.

घायल पीएसओ मंजूर अहमद को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. PDP leader terrorist attack

पीडीपी नेता पर जानलेवा आतंकी हमला  PDP leader terrorist attack

मिल रही जानकारी के अनुसार श्रीनगर जिले के नाटीपोरा इलाके में आज सुबह आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर हमला कर दिया.

इस हमले में पीडीपी नेता बाल-बाल बच गए लेकिन उनके निजी सुरक्षा गार्ड को गोली लग गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

हमले में घायल PSO की मौत

आतंकियों के निशाने पर आने वाले पीडीपी नेता परवेज अहमद ने कहा कि मैं, आज सुबह मेरे घर अपने परिजन से मिलने के लिए गया था.

आज सुबह दो हमलावर मेरे घर के मुख्य दरवाजे से दाखिल हुए और पुलिसकर्मी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में मेरा पहला निजी सुरक्षा गार्ड को गोली लग गई.

लेकिन जब दूसरे पीएसओ ने जवाबी फायरिंग की तो मौके से हमलावर फरार हो गए. PDP leader terrorist attack

इससे पहले उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिला में देर रात आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम अहमद बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने भाजपा नेता को उस वक्त गोली मारी जब उनके सुरक्षागार्ड वहां मौजूद नहीं थे. PDP leader terrorist attack

नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में सात पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/farmer-hunger-strike/