Gujarat Exclusive > देश-विदेश > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया दोस्त बना मोर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नया दोस्त बना मोर, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

0
1231

प्रधानमंत्री नरेंद्र का प्रकृति से प्रेम किसी से छिपा नहीं है. पीएम मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कविता के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है.

जिसमें वह एक मोर के साथ नजर आ रहे हैं कभी मोर को दाना चुगाते नजर आ रहे हैं.

वीडियो में नजर आ रहा है कि पीएम मोदी का नया दोस्त मोर उनके आवास में ही रहता है और वह कई मौके पर उनके साथ नजर आ रहा है.

 

वीडियो के साथ पीए मोदी ने एक कविता भी साझा की है.

भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।

रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।

वीडियो में दिख रहा कि पीएम मोदी जब सुबह सैर करने निकलते हैं तो मोर उनके आसपास नजर आ रहा है.

वीडियो में वह कभी मोर को डाना चुगा रहे हैं तो कभी उसके साथ एकांत में समय व्यतीत कर रहे हैं.

वीडियो सामने आने के पीएम मोदी की प्रकृति प्रेम के भावना की हो रही है सराहना

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह वीडियो अपलोड होने के बाद जमकर देखा जा रहा है लोग पीएम मोदी की प्रकृति प्रेम की इस भावना की सराहाना कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-jharkhand-cm-tested-positive-for-covid19/