Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के लोगों को कोरोना से अभी नहीं मिलेगी मुक्ति- स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल

गुजरात के लोगों को कोरोना से अभी नहीं मिलेगी मुक्ति- स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल

0
2292

लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में आज पहली कैबिनेट बैठक आयोजित की गई. स्वर्णिम संकुल में होने वाली इस बैठक में कोरोना वायरस की स्थिति, निसर्ग तूफान और गुजरात में टिड्डियों के आक्रमण की स्थिति पर समीक्षा की गई. बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि कोरोना अभी तक गया नहीं है और निकट भविष्य में जाएगा भी नहीं.

कोरोना वायरस के मामलों की संख्या गुजरात में दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल बड़ा बयान देते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है और निकट भविष्य में जाएगा भी नहीं. इसीलिए नागरिकों से बार-बार अपील की जा रही है कि इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना भी अनिवार्य है.

नितिन पटेल ने आगे कहा कि कोरोना के मामले को लेकर सलाह लेने के लिए सरकार ने डॉक्टरों की एक समिति बनाई है. सरकार परीक्षण और उपचार को लेकर सलाह लेगी. इस समिति के सलाह के अनुसार स्वास्थ्य विभाग नीति तैयार करेगी.

उसके बाद नितिन पटेल ने बैठक में होने वाली निसर्ग तूफान की स्थिति के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि निसर्ग तूफान मुंबई, दक्षिण गुजरात की ओर बढ़ रहा है. सौराष्ट्र को फिलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा है. लेकिन इसका असर दक्षिण गुजरात के 5 जिलों में दिखेगा. तूफान के चलते प्रशासन हाई अलर्ट पर है. तूफाने से निपटने के लिए संभावित जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है. प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाला लिया गया है और कारखानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjps-narrow-thinking-has-played-the-role-of-the-opposition-shankersingh-vaghela/