Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कल से प्रमुख धार्मिक स्थलों के खुलेंगे कपाट, राज्य सरकार ने दी छूट

गुजरात में कल से प्रमुख धार्मिक स्थलों के खुलेंगे कपाट, राज्य सरकार ने दी छूट

0
1142

अहमदाबाद: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से गुजरात में आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया था. लॉकडाउन की वजह से सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज होने के बाद कोरोना गाइडलाइन के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया गया है. लेकिन मंदिरों में 50 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. permission to open gujarat religious places

धार्मिक स्थल को कल से खोलने की अनुमति permission to open gujarat religious places

सोमनाथ महादेव मंदिर 61 दिनों तक बंद रहने के बाद 11 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा. द्वारका मंदिर भी 11 जून से खुल जाएगा. अंबाजी मंदिर 12 जून से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. उल्लेखनीय है कि पिछले 57 दिनों से अंबाजी का मंदिर बंद है. माताजी के दर्शन करने के लिए अंबाजी आने वाले भक्तों को गर्भगृह के सामने खड़े होने की अनुमति नहीं होगी चलते-चलते दर्शन कर सकेंगे.

गुजरात सरकार ने दी आंशिक लॉकडाउन से छूट  permission to open gujarat religious places

इसी तरह पावागढ़ मंदिर भी 11 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया है. इसी तरह चोटिला स्थित चामंडु माताजी मंदिर भी 11 जून से दर्शन के लिए खुला रहेगा. आशापुरा माताजी मंदिर, वडताल स्वामीनारायण मंदिर और नडियाद के संतरामपुर मंदिर 11 तारीख यानी कल से खुलेंगे. जबकि डाकोर मंदिर को लेकर आज फैसला लिया जाएगा. permission to open gujarat religious places

गौरतलब है कि कोरोना के दैनिक मामलों में कमी दर्ज होने के बाद कोर कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ था. बैठक में मुख्यमंत्री ने बड़ा फैसला लिया था. इस फैसले के तहत रेस्तरां और होटल में 11 जून से 26 जून के बीच सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक 50% बैठने की क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई. जबकि 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ पुस्तकालय और उद्यान भी इस अवधि के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. इस दौरान 50% क्षमता के साथ व्यायामशाला को भी खोलने की अनुमति दी गई है. permission to open gujarat religious places

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-partial-lockdown-relaxation-3/