Gujarat Exclusive > गुजरात > वडोदरा: वार्ड 8 से जीते BJP उम्मीदवार का पार्षद पद रद्द करने की मांग

वडोदरा: वार्ड 8 से जीते BJP उम्मीदवार का पार्षद पद रद्द करने की मांग

0
953

वडोदरा: बीते दिनों आयोजित होने वाले गुजरात की 6 नगर निगम चुनावों में भाजपा की शानदार जीत हुई थी. Petition against Vadodara BJP councilor

ऐसे में वडोदरा नगर निगम चुनाव के वार्ड नंबर 8 से भाजपा उम्मीदवार की जीत को अदालत में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ता ने उनके पार्षद पद को रद्द करने की मांग की है.

भाजपा के जीते हुए उम्मीदवार की बढ़ सकती है मुश्किलें

मिल रही जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 8 से भाजपा प्रत्याशी केयूर रोकडिया को कामयाबी हासिल हुई थी. Petition against Vadodara BJP councilor

निर्दलीय उम्मीदवार स्वजल व्यास ने भाजपा के जीते हुए उम्मीदवार के खिलाफ अदालत में एक याचिका दायर कर नगरसेवक पद को रद्द करने और रिटर्निंग अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

व्यास ने यह याचिका प्रिंसिपल सिविल जज की कोर्ट में दाखिल की है.

निर्दलीय उम्मीदवार ने दाखिल की कोर्ट में याचिका

याचिकाकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार स्वजल व्यास ने आरोप लगाया है कि केयूर रोकडिया ने चुनाव लड़ने से पहले नियामक समिति से इस्तीफा दे दिया था. Petition against Vadodara BJP councilor

लेकिन उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं किया गया था. नियमानुसार चुनाव लड़ने वाला उम्मीदवार किसी भी पद पर कार्य नहीं करने वाला होना चाहिए.

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि 8 फरवरी को फॉर्म सत्यापन के दौरान भी इस मामले पर आपत्ति जताई गई थी. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया था.

याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है रिटर्निंग ऑफिसर से इसकी शिकायत की थी. लेकिन चुनाव अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की इसलिए उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

याचिकाकर्ता निर्दलीय उम्मीदवार स्वजल व्यास ने भाजपा उम्मीदवार केयूर रोकडिया के नगरसेवक पद को रद्द करने की मांग की है.

मामला सामने आने के बाद केयूर रोकडिया ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों बेबुनियाद करार दिया है. Petition against Vadodara BJP councilor

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/vadodara-mass-suicide-another-death/