Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रदर्शन

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस, राजस्थान और मध्य प्रदेश में प्रदर्शन

0
354

कोरोना महामारी के बाद लोगों की जिंदगी जहां धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई की मार से लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. Petrol and diesel price hike congress protests

देशभर में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने हंगमा मचा रखा है. बीते कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

बढ़ती कीमतों की वजह से विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रही है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन Petrol and diesel price hike congress protests

पेट्रोल- डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ देश की मुख्य विपक्षी दल सड़क पर उतर गई है. कांग्रेस मध्य प्रदेश और राजस्थान में जमकर प्रदर्शन कर रही है.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ भोपाल को आधे दिन के बंद का आह्वान किया है. Petrol and diesel price hike congress protests

इतना ही नहीं राजस्थान के जयपुर में भी पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें बढ़ने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

दिग्विजय सिंह ने मोदी सरकार पर बोला हमला Petrol and diesel price hike congress protests

इस मौके पर राजस्थान के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जगह पदयात्रा कर रहे हैं. गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म हो गई और पेट्रोल-डीज़ल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं.”

मध्य प्रदेश के भोपाल में पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ने पर होने वाले विरोध प्रदर्शन की अगुवाई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने किया. Petrol and diesel price hike congress protests

इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “महंगाई बढ़ती जा रही है. इससे गरीब के बजट पर असर पड़ा है. क्या वित्त मंत्री ने एक पैसा टैक्स भी अमीरों पर बढ़ाया?”

इतना नहीं उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी मांग सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी कम की जाए, डीज़ल की सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 10 गुना और पेट्रोल की 5 गुना बढ़ा दी गई है.

आप इसे 2014 की रेट पर लाईये डीजल और पेट्रोल अपने आप 60-70 रुपये पर आ जाएगा.  Petrol and diesel price hike congress protests

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-niti-aayog-governing-council/