पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही हैं. देश में पहली बार ऑटो ईंधन इस स्तर पर महंगा हुआ है. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतों की घोषणा की है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी की गई है. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
देश में रोजाना बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी की आमदनी पर भयंकर असर डाल रहा है. अहमदाबाद में आज पेट्रोल के रेट को देखें तो अहमदाबाद में पेट्रोल 103.57 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल 103.06 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल का आंकड़ा पार कर सकता है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 106.89 रुपये प्रति लीटर है.
वहीं डीजल 95.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतें बढ़ अब यह 112.78 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम भी बढ़कर 103.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान का श्रीगंगानगर में है जहां पेट्रोल 119.05 रुपया प्रति लीटर और डीजल 109.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-nation-address-today/