Gujarat Exclusive > राजनीति > पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मैदान में उतरे लालू के दोनों लाल

पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि, मैदान में उतरे लालू के दोनों लाल

0
782

बिहार में चुनावी साल होने की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि ने सियासी रंग ले लिया है. कांग्रेस के बाद आरजेडी भी सड़क पर उतरकर विरोध कर रही है. जहां एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला 19 वें दिन भी जारी रहा. वहीं अब इस मामले को लेकर सियासी पार्टियां मोदी सरकार को घेरने के लिए रास्ते पर उतर रही हैं.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के दोनों लाल की अगुवाई में आरजेडी के अन्य विधायकों ने साइकिल मार्च निकालकर आसमान को छू रहे पेट्रोल डीजल के भाव के खिलाफ विरोध दर्ज कराया. पटना की सड़कों पर उतरे आरजेडी नेताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजल की कीमत बढ़ने से किसानों की आमदनी पर फर्क पड़ रहा है.

कोरोना संकटकाल में पेट्रोल-डीजलों के दाम में लगातार होने वाली वृद्धि को लेकर इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर तेल की कीमतों पर लगाम लगाने की मांग की है, इतना ही नहीं उन्होंने सरकार के इस फैसले को असंवेदनशील बताया है. ऐसे में कांग्रेस रास्ते पर उतरकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में होने वाली वृद्धि को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी.

देश में कोरोना संकटकाल के बीच लगातार 19 वें दिन भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते 19 दिनों में डीजल की कीमत में 10.62 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि पेट्रोल भी 8.66 रुपए महंगा हुआ है. माना जा रहा है सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर खाली हुई सरकारी तिजोरी को भरने की कोशिश कर रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/fir-lodged-against-150-congress-workers-including-digvijay-singh/