Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, क्या रुकेगी भाव वृद्धि?

कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट, चौथे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, क्या रुकेगी भाव वृद्धि?

0
403

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को स्थिर रखा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया है. लगातार चार दिनों तक कीमतें नहीं बढ़ाने के बाद, लोग अब बहस कर रहे हैं कि क्या कीमतें स्थिर रहेंगी या थोड़े अंतराल के बाद फिर से बढ़ेंगी.

पेट्रोल-डीजल में 10.20 रुपये की बढ़ोतरी

22 मार्च से अब तक तेल की कीमतें 14 बार बढ़ चुकी हैं. इस दौरान दोनों प्रमुख ईंधनों में लगभग 10 रुपया की वृद्धि हो चुकी है. चार दिन पहले दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसों की वढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. जिसकी वजह से देश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल ने शतक लगा दिया है. इसके अलावा कई राज्यों में डीजल की कीमत भी 100 के पार पहुंच गई है.

देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 120.51 रुपये और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.85 रुपये और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर

गुजरात में पेट्रोल-डीजल के दाम

– अहमदाबाद पेट्रोल 105.02 रुपये और डीजल 99.40 रुपये प्रति लीटर
– सूरत पेट्रोल 104.87 रुपये और डीजल 99.27 रुपये प्रति लीटर
– वडोदरा पेट्रोल 104.54 रुपये और डीजल 98.92 रुपये प्रति लीटर
– राजकोट पेट्रोल 104.71 रुपये और डीजल 99.12 रुपये प्रति लीटर

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/russia-attacked-eastern-ukraine-intensified/