Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, 64 रुपये प्रति लीटर से नीचे आया डीजल

फिर सस्ता हुआ पेट्रोल, 64 रुपये प्रति लीटर से नीचे आया डीजल

0
878

पेट्रोल और डीजल के दाम में गुरुवार को कमी आई. देश की राजधानी दिल्ली में डीजल पिछले साल जून के बाद पहली बार 64 रुपये लीटर से नीचे आया है, जबकि पेट्रोल का दाम जुलाई 2019 के बाद के निचले स्तर पर है. फिलहाल दिल्ली में डीजल अब 63.94 रुपये लीटर हो गया है. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 15 पैसे जबकि चेन्नई 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है.

वहीं डीजल का दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में नौ पैसे जबकि चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर कम हो गया है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.29 रुपये, 73.96 रुपये, 76.98 रुपये और 74.07 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं चारों महानगरों में डीजल का भाव भी घटकर क्रमश: 63.94 रुपये, 66.27 रुपये, 66.96 रुपये और 67.47 रुपये प्रति हो गया है.

बाजार के जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों आई भारी गिरावट के कारण देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती की गई है, जिससे उपभोक्ताओं को तेल की महंगाई से राहत मिली है मालूम हो कि भारत अपनी जरूरतों का तकरीबन 84 फीसदी कच्चा तेल आयात करता है, इसलिए देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करती हैं. माना जा रहा है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह गिरावट कोरोना वायरस की वजह से दर्ज की जा रही है.