Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > देश में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

देश में फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे भाव

0
657

Petrol Diesel Latest Price भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के करीब है. आज की तारीख में पेट्रोल और डीजल के भाव ऑल-टाइम हाई पर है. तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल की कीमत में 29-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 25 से 27 पैसे बढ़ गए.

देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.

यह भी पढ़ें: INS विराट को तोड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, खरीदार को भेजा नोटिस

वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता और चेन्नई में भी 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पेट्रोल बिक रहा है. Petrol Diesel Latest Price

उधर पेट्रोलियम मंत्री ने बुधवार को तेल के दामों पर बढ़ रहे सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि ‘ऐसा कहना ठीक नहीं है कि फ्यूल अपने ऑल-टाइम हाई पर चल रहा है.’

श्रीलंका और नेपाल से तुलना

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की तुलना पड़ोसी देश श्रीलंका और नेपाल से हो रही है. Petrol Diesel Latest Price

समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री से राज्यसभा में पूछा,

सीता माता की धरती नेपाल में पेट्रोल डीजल भारत से सस्ता है. रावण के देश श्रीलंका में भारत से कम कीमत है. तो क्या राम के देश में सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेगी?’

सांसद विशंभर प्रसाद के सवाल पर पेट्रोलियम मंत्री ने जवाब दिया,

इन देशों के साथ भारत की तुलना करना गलत है क्योंकि वहां समाज के कुछ लोग इसका उपयोग करते हैं. किरोसिन की कीमत में भारत और इन देशों में काफी अंतर है. बांग्लादेश नेपाल में किरोसिन लगभग 57 से 59 रुपये में मिलता है जबकि भारत में किरोसिन की कीमत 32 प्रति लीटर है.

क्या चल रहा पेट्रोल और डीजल का भाव

बता दें कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 87.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 94.12 रुपये और डीजल 84.63 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता और चेन्नई में भी 90 रुपये प्रति लीटर के करीब पेट्रोल बिक रहा है. Petrol Diesel Latest Price

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें