Petrol Diesel Price: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. देश के कुछ हिस्सों में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 100 रुपये को पार कर चुकी है. इसको लेकर विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को निशाने पर ले रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सलाह दी है कि देश को वैकल्पिक ईंधन तलाशना जाहिए. Petrol Diesel Price
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब देश में वैकल्पिक ईंधन ढूंढने का समय आ गया है. नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि मेरा सुझाव यह है कि यह देश के लिए वैकल्पिक ईंधन के लिए जाने का समय है. मैं पहले से ही बिजली को ईंधन के रूप में प्रचारित कर रहा हूं क्योंकि भारत में अधिशेष बिजली है. Petrol Diesel Price
यह भी पढ़ें: रिहाना की टॉपलेस तस्वीर पर बवाल, गले में पहना है भगवान गणेश का पेंडेंट
गडकरी ने कहा कि हम भारत में 81% लिथियम आयन बैटरी बना रहे हैं. लिथियम आयन के विकल्प के लिए मेरे मंत्रालय ने आज पहल की. सभी सरकारी प्रयोगशालाएं अनुसंधान का संचालन कर रही हैं. मंत्रालय भी हाइड्रोजन ईंधन कोशिकाओं को विकसित करने की कोशिश कर रहा है. Petrol Diesel Price
लगातार बढ़ रहे भाव
मालूम हो कि पिछले आठ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय दरों में वृद्धि के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार सातवें दिन बढ़ोतरी हुई. देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. Petrol Diesel Price
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत आज 89.29 है और डीजल प्रति लीटर 79.70 रुपये में मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 95.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 86.72 रुपये लीटर हो गई है. वहीं मध्य प्रदेश में पेट्रोल के भाव 100 रुपये पार कर चुके हैं. Petrol Diesel Price