Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > देश में लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, वित्त मंत्री ने कहा- यह एक गंभीर मुद्दा

देश में लगातार 12वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, वित्त मंत्री ने कहा- यह एक गंभीर मुद्दा

0
413

Petrol Diesel Price Hike: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है. आज लगातार 12वें दिन पेट्रोल और डीजल में भारी बढ़ोतरी हुई. तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों से जनता परेशान है और विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मुद्दे पर बयान दिया है. Petrol Diesel Price Hike

वित्त मंत्री ने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों को उपभोक्ताओं को उचित स्तर पर खुदरा ईंधन उपलब्ध कराने के लिए बात करनी चाहिए. Petrol Diesel Price Hike

यह भी पढ़ें: भाजपा की युवा नेता 100 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार, दिग्विजय ने दी पार्टी को नसीहत

ईंधन की कीमत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, यह एक गंभीर और अहम मुद्दा है. दोनों केंद्र और राज्य सरकारों को उपभोक्ताओं को उचित स्तर पर खुदरा ईंधन उपलब्ध कराने के लिए बात करनी चाहिए. Petrol Diesel Price Hike

क्या बोंली वित्त मंत्री

सीतारमण ने कहा, ‘यह एक ऐसा मुद्दा है जिसमें कीमत में कटौती के अलावा कोई भी उत्तर जनता को स्तुष्ट नहीं कर पाएगा. इसलिए वास्तविकता सामने लाने के लिए मैं जो भी कहूं, उससे लोग यही कहेंगे कि मैं उत्तर देने से बच रही हूं. इसलिए मैंने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है.’ Petrol Diesel Price Hike

सरकार का पेट्रोल की कीमत पर कोई नियंत्रण नहीं है, तेल कंपनियां कच्चे तेल का आयात करतीं हैं, रिफाइन करती हैं और वितरित करती हैं. इसलिए यह एक बड़ा धर्मसंकट है. Petrol Diesel Price Hike

लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के भाव

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आज डीजल की कीमत में 37 से 39 पैसे तक की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं पेट्रोल की कीमत भी 38 से 39 पैसे तक बढ़ी है. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 90.58 रुपये जबकि डीजल का दाम 80.97 रुपये पहुंच गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये व डीजल की कीमत 88.06 रुपये प्रति लीटर पर  पहुंच गई है. वहीं कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपया प्रति लीटर के भाव को पार जा चुकी है. Petrol Diesel Price Hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें