Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई राज्यों में100 के पार पहुंचा डीजल का रेट

एक बार फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कई राज्यों में100 के पार पहुंचा डीजल का रेट

0
923

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शनिवार को एक बार फिर राजधानी दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में दामों को बढ़ा दिया है. इस भाव वृद्धि के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत के बाद डीजल 100 रुपया प्रति लीटर को पार कर दिया है. petrol diesel price hike

जून के 12 दिन में 7 बार हो चुकी भाव वृद्धि

मिल रही जानकारी के अनुसार दूसरे दिन भी कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन तीन राज्यों में मुंबई, कोलकाता में 26-26 पैसे जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 24 पैसे की वृद्धि हुई है. इतना ही नहीं डीजल के दामों में भी वृद्धि दर्ज हुई है. मुंबई में 24 पैसा, कोलकाता में 23 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर में वृद्धि दर्ज की गई है. गौरतलब है कि जून के 12 दिनों में 7 बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि दर्ज की गई है. petrol diesel price hike

कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन petrol diesel price hike

देश में पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में कल कांग्रेस ने देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया है. दिल्ली में विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता के. सी. वेणुगोपाल ने कहा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महामारी के इस दौर में केंद्र आम जनता को लूटना बंद करे. इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि पिछले 5 महीनों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम 44 बार बढ़ाए गए. 250 शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक हैं. petrol diesel price hike

कई राज्यों में 100 के पार पहुंचा पेट्रोल का दाम

पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर केंद्र के उत्पाद शुल्क के अलावा वैट और माल ढुलाई शुल्क जैसे अन्य स्थानीय करों के प्रभाव के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्यों में भिन्न होती हैं. चूंकि राजस्थान में पूरे देश में ईंधन पर सबसे अधिक वैट है इसलिए पेट्रोल की कीमत काफी पहले से 100 को पार कर गया है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पेट्रोल की कीमत शतक को पार कर लिया है. petrol diesel price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-93/