Gujarat Exclusive > गुजरात > तेल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, अहमदाबाद में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

तेल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, अहमदाबाद में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

0
1123

कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. आज एक बार फिर से सरकारी तेल कंपनियों की ओर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. आज डीजल की कीमत में 26 से 28 पैसे की वृद्धि की गई है. जबकि पेट्रोल की कीमत में 27 से 28 पैसे की वृद्धि की गई है. देशभर में कल यानी सोमवार को भाव वृद्धि नहीं की गई थी. Petrol diesel price hike

एक दिन बाद फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि Petrol diesel price hike

बीते कुछ माह से सरकारी तेल तेल कंपनियां हर दूसरे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं. जिसकी वजह से पेट्रोल की कीमत 7.18 रुपया और डीजल 7.45 रुपया प्रति लीटर महंगा हुआ है. इतना ही नहीं 1 मई से अबतक 28 पेट्रोल और डीजल के दामों में भाव वृद्धि की गई है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में बीते कुछ दिनों से दर्ज की जा रही भाव वृद्धि के बाद पेट्रोल 100 रुपया के पार पहुंच गया है. Petrol diesel price hike

कई राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

आज दर्ज होने वाली भाव वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 88.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि मुंबई में पेट्रोल की कीमत 103.63 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 95.72 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में आज दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद पेट्रोल की कीमत 98.65 रुपया और डीज़ल की कीमत 92.83 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है. Petrol diesel price hike

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में भारी वृद्धि दर्ज की गई थी. बावजूद इसके तेल की कीमते स्थिर बनी हुई थी. लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद से तेल की कीमतों में आग लग गई है. 4 मई से अब तक लगभग हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि की गई है. Petrol diesel price hike

अहमदाबाद में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल

अहमदाबाद में पेट्रोल 94.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है जबकि डीजल 95.03 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. डीजल में 30 पैसे जबकि पेट्रोल में 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. Petrol diesel price hike

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-102/