नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर उछाल आया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की. आज लगातार तीसरे दिन दोनों ईंधनों की कीमतों में तेजी आई है. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 35-35 पैसों की बढ़ोतरी की गई है.
आज होने वाली भाव वृद्धि के बाद देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीज़ल के प्रति लीटर दाम आज कुछ इस प्रकार हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 105.49 और डीज़ल 94.22 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.43 और डीजल 102.15 रुपया हो गया है. चेन्नई में पेट्रोल 102.70 और डीजल 98.59 और कोलकाता में पेट्रोल 106.11 और डीजल 97.33 रुपया प्रति लीटर बिक रहा है.
शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें तीन साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. अगले कुछ महीनों में आपूर्ति में कमी की आशंका के बीच शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई. नतीजतन तेल कंपनियां लगातार कीमतें बढ़ा रही हैं. हालांकि सरकार टैक्स घटाकर लोगों को राहत देने के मूड में नहीं दिख रही है. दूसरी ओर जनता की बचत भी पेट्रोल-डीजल पर खर्च हो रहा है. महंगाई में असहनीय वृद्धि हो गई है बावजूद इसके सरकार अपना खजाना भरने में लगी हुई है.
डीजल की कीमतों में 24 सितंबर से अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. 24 सितंबर से अब तक डीजल की कीमतों में 18 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. दूसरी ओर, पेट्रोल की कीमतों में 28 सितंबर से अब तक कुल 4.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. 28 सितंबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों में 15 बार बढ़ोतरी की जा चुकी है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/raipur-railway-station-train-blast/