देश में कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे. आलम ये है कि लगातार डीजल-पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कडी में सरकार ने एकबार फिर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा दिए हैं. डीजल-पेट्रोल रविवार को आठवें दिन भी महंगा हो गया.
ताजा बढोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे बढ़कर 75.78 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो एक दिन पहले तक 75.16 रुपये थी. वहीं डीजल की कीमत 64 पैसे बढ़कर 74.03 रुपये हो गई. शनिवार को यह कीमत 73.39 रुपये प्रति लीटर थी. पिछले 8 दिनों से लगातार डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ रही हैं. इस दौरान पेट्रोल 4.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल 4.64 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है.
इंडियन ऑयल के अनुसार मुंबई में पेट्रोल की कीमत 83.70 रुपये प्रति लीटर है, जो शनिवार से 60 पैसे अधिक है. वहीं डीजल की कीमत भी बढ़कर 72.64 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं कोलकाता में आज पेट्रोल 58 पैसे महंगा होकर 77.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 57 पैसे बढ़कर 69.80 रुपये प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ने 79 रुपये का स्तर पार कर दिया. आज यहां पेट्रोल 79.53 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 72.18 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/american-presidential-election-news/