Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का तंज, बीजेपी को बताया ‘भारतीय जनलूट पार्टी’

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस का तंज, बीजेपी को बताया ‘भारतीय जनलूट पार्टी’

0
1026

कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. मई में 16वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के बाद कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपया प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. जबकि कई राज्यों में भाव वृद्धि के बाद पेट्रोल से महंगा डीजल हो गया है. संकट के इस दौर में तेल की कीमतों में जारी वृद्धि को लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. Petrol diesel price hike Congress attack

महामारी के बीच तेल की कीमतों पर वृद्धि का सिलसिला जारी Petrol diesel price hike Congress attack

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दर्ज होने वाली वृद्धि को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है. सुरजेवाला ने तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी को “भारतीय जनलूट पार्टी” करार दिया है.

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर मुनाफाखोरी का लगाया आरोप Petrol diesel price hike Congress attack

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा ““भारतीय जनलूट पार्टी” सरकार ने पिछले 13 महीने में पेट्रोल ₹24.90 व डीज़ल ₹23.09 प्रति लीटर बढ़ाया है. महामारी की मार में अब सरकार भी मुनाफ़ाख़ोर है.” Petrol diesel price hike Congress attack

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं. नई कीमते सुबह 6 बजे से लागू होती है. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की असल कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है. देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट राजस्थान में लगता है. जिसकी वजह से राजस्थान में इन दिनों 105 रुपये ज्यादा में पेट्रोल प्रति लीटर बिक रहा है. Petrol diesel price hike Congress attack

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-84/