Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 5 दिन में 3.20 रुपया महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज कितने की हुई वृद्धि

बीते 5 दिन में 3.20 रुपया महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज कितने की हुई वृद्धि

0
355

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. आज यानी शनिवार को भी इंडियन ऑयल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. इस सप्ताह पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह लगातार चौथी वृद्धि है. आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. इस तरह पिछले पांच दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, आज (शनिवार) राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 98.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 112.51 रुपये से बढ़कर 113.35 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमत 96.70 रुपये से बढ़कर 97.55 रुपये प्रति लीटर हो गई है. दिल्ली को छोड़कर सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है.

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक हफ्ते में चौथी बार इजाफा हुआ है. 22 मार्च को देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद में 23 मार्च को 80-80 पैसे की वृद्धि, फिर 25-26 मार्च को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है.

गुजरात में पेट्रोल-डीजल की कीमत प्रति लीटर

अहमदाबाद पेट्रोल 98.27 रुपये और डीजल 92.41 रुपये
सूरत पेट्रोल 98.12 रुपये और डीजल 92.30 रुपये
वडोदरा पेट्रोल 97.82 रुपये और डीजल 91.97 रुपये
राजकोट पेट्रोल 97.98 रुपये और डीजल 92.16 रुपये

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/birbhum-violence-parliament-gets-emotional-roopa-ganguly/