Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, सिर्फ 15 दिन में 9.20 रुपया महंगा हो चुका है पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि जारी, सिर्फ 15 दिन में 9.20 रुपया महंगा हो चुका है पेट्रोल

0
244

नई दिल्ली: सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रखा है. मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. चुनावी सीजन के दौरान होने वाले घाटे की भरपाई के लिए कंपनियां लगातार दाम बढ़ा रही हैं. तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 104.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल की कीमत 96 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 119.67 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 104 रुपये प्रति लीटर है. कंपनियों ने पिछले 15 दिनों में 13वीं बार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. जिसके बाद कीमत 9.40 रुपये बढ़ गई है.

कुछ शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 104.61 रुपये और डीजल 95.87 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 119.67 रुपये और डीजल 103.92 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 114.28 रुपये और डीजल 99.02 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 96.23 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 104.45 रुपये और डीजल 96.03 रुपये प्रति लीटर
– पटना पेट्रोल 115.40 रुपये और डीजल 100.267 रुपये प्रति लीटर

देश में हर दिन सुबह 6 बजे तेल की कीमतों में संशोधन किया जाता है. क्योंकि कच्चे तेल की कीमत और विनिमय दर के आधार पर देश में हर दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में बदलाव होता है. नई कीमत देश के हर पेट्रोल पंप पर रोजाना सुबह छह बजे से लागू की जाती है. प्रत्येक राज्य में स्थानीय वैट अलग होते हैं इसलिए ईंधन की कीमतें भी अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/lok-sabha-amit-shah-kashmir-issue/