कोरोना महामारी के बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत ऐतिहासिक स्तर को पार कर चुकी है. आज यानी 15 जुलाई को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दी गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने दो दिन के विराम के बाद आज कीमतों में वृद्धि कर दी है. राष्ट्रीय राजधानी में आज पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े Petrol diesel price hike continues
आज दर्ज होने वाली वृद्धि के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. भोपाल में पेट्रोल की कीमत 109.89 रुपया प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 98 रुपया प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल 101.74 रुपये और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. Petrol diesel price hike continues
अभी नहीं मिलेगी राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पेट्रोलियम ईंधन की मांग में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. इसीलिए कच्चे तेल के बाजार में तेजी बनी हुई है. जिसका असर घरेलू बाजार के कीमतों में बढ़ोतरी के साथ दिखाई दे रहा है. Petrol diesel price hike continues
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं. नई कीमते सुबह 6 बजे से लागू होती है. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की असल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है. Petrol diesel price hike continues
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-varanasi-gift/