Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दो दिन बाद फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल की कीमत में 35 और डीजल में 37 पैसों की बढ़ोतरी

दो दिन बाद फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल की कीमत में 35 और डीजल में 37 पैसों की बढ़ोतरी

0
402

दो दिन के अंतराल के बाद आज 27 अक्टूबर 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल ने बुधवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है.

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे और डीजल में 37 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.94 रुपये और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है.

वहीं गुजरात के गांधीनगर में एक लीटर पेट्रोल 104.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.41 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है. देश में सबसे महंगा ईंधन राजस्थान के श्रीगंगानगर में है जहां पेट्रोल 120.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 111.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें इस प्रकार हैं

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 107.94 और डीजल 96.67 प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 113.80 और डीजल 104.75 प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 104.83 और डीजल 100.92 प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 108.45 और डीजल 99.78 प्रति लीटर

गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 में राज्य और केंद्र सरकारों को पेट्रोलियम उत्पादों से 5.55 लाख करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. पेट्रोल और डीजल से सबसे ज्यादा राजस्व सरकारों को मिलता है. केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32 फीसदी टैक्स लगा रही है जबकि राज्य सरकार करीब 23.07 फीसदी टैक्स लगा रही है. दूसरी तरफ केंद्र डीजल पर 35 फीसदी टैक्स लगा रहा है और राज्य सरकार 14 फीसदी से ज्यादा टैक्स लगा रही है. जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमत अपनी मूल कीमत से दोगुनी हो जाती है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nawab-malik-sameer-wankhede-nikahnama/