Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि, अब तक 5.60 रुपये का हो चुका है इजाफा

नौवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि, अब तक 5.60 रुपये का हो चुका है इजाफा

0
371

दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार नौवें दिन बढ़ोतरी जारी है. आज यानी 30 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, आज की गई भाव वृद्धि के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

पिछले नौ दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में करीब 5.60 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के बाद से लगातार कीमतों में वृद्धि की जा रही है. जिसे देखकर ऐसा लगता है कि सरकार ने चुनाव की वजह से तेल कंपनियों पर भाव नहीं बढ़ाने को लेकर दबाव डाल रखा था. लेकिन चुनाव खत्म होते ही यूक्रेन युद्ध के नाम पर लूट करने की छूट दे दी है. इसीलिए कंपनियां हर दिन तेल की कीमतों में वृद्धि कर रही है.

मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे और डीजल 85 पैसे की वृद्धि की गई जिसके बाद आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 115.88 रुपया और डीजल 100.10 रुपया प्रतिलीटर को पहुंच गया है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 106.69 रुपए (75 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 96.76 रुपए (76 पैसे की वृद्धि) और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपए (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 95.42 रुपए (80 पैसे की वृद्धि) है.

देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है और स्थानीय कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में अलग-अलग कीमतों में बढ़ोतरी की जाती है. आज ज्यादातर राज्यों में कीमतों में औसतन 70 से 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-332/