Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल कीमत कमी: प्रियंका गांधी ने कहा- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है

पेट्रोल-डीजल कीमत कमी: प्रियंका गांधी ने कहा- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है

0
660

बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हर दिन होने वाली वृद्धि पर रोक लगाने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दिवाली के मौके पर देशवासियों को पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से राहत दी है. सरकार ने पेट्रोल पर 5 और डीजल पर 10 रुपया उत्पाद शुल्क में कटौती की है. मोदी सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है. मोदी सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हमला बोला है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा “ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला है. वसूली सरकार की लूट को आने वाले चुनाव में जवाब देना है.”

प्रियंका गांधी ने कल ट्वीट कर लिखा था “त्यौहार का समय है. महंगाई से आमजन परेशान हैं. भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्यौहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए. चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपया घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा. जनता माफ नहीं करेगी.”

गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर बीते कुछ दिनों से लगातार हमला बोल रही हैं. प्रियंका ने बीते दिनों कहा था कि मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपया कमा चुकी है. हर रोज जब महंगा तेल-सब्जी खरीदें तब याद रखिए, इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-army-jawan-diwali-celebration/