Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > कोरोना महामारी के बीच लगातार 15वें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

कोरोना महामारी के बीच लगातार 15वें दिन बढ़ें पेट्रोल-डीजल के दाम

0
778

देश में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक मंदी का दौर है लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं. आलम ये रहा कि रविवार को भी लगातार 15वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम जहां 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं तो वहीं डीजल कीमतों में 60 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.

दिल्ली में डीजल के दाम 78.27 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इस तरह 15 दिन में डीजल के दाम 8.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं, वहीं इस दौरान पेट्रोल 7.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 78.88 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 79.23 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल 77.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 78.27 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.

वाहन ईंधन की कीमतों में देशभर में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर (वैट) की वजह से विभिन्न राज्यों में यह बढ़ोतरी अलग-अलग होती है. ईंधन के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा लगभग दो-तिहाई बैठता है. पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है. इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है. वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है. यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है. इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है. मुंबई में पेट्रोल का दाम बढ़कर 86.04 रुपये प्रति लीटर और डीजल का 76.69 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/solar-eclipse-in-india/