Gujarat Exclusive > राजनीति > सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध मार्च में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

सरकार के खिलाफ कांग्रेस के विरोध मार्च में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

0
1394

देश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से विपक्ष केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है. इस कड़ी में बुधवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेताओं ने पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें बढ़ने को लेकर अपना विरोध जताते हुए रोशनपुरा चौराहे से मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल पर मार्च निकाला. इस विरोध मार्च में हर जगह सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक दिन पहले कहा था कि कांग्रेस सड़क पर उतरेगी. हालांकि लॉकडाउन का हवाला देकर प्रदेश में सभी जिलों में विरोध-प्रदर्शन में सिर्फ 10 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी लेकिन, हर जगह सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हुए और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

इस दौरान दिग्विजय ने कहा कि ‘आज जब जनता कोरोना के संकट में त्रस्त है, महंगाई बढ़ती जा रही है लोग भूखे मर रहे हैं और केंद्र सरकार ने लगातार 18वें दिन एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं-आपदा में अवसर, उनके लिए कोरोना आपदा में अवसर है पैसा कमाने के लिए.’

मालूम हो कि देश में लगातार 18वें दिन डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई लेकिन आज पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में आज पहली बार ऐसा हुआ है कि डीजल की कीमत पेट्रोल से भी महंगी हो गई है. पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत कुल 10.48 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है और पेट्रोल 8.50 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है. इससे पहले कांग्रेस के कई नेता मोदी सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं. पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता भी परेशान है. इस दौरान लोगों से तरह-तरह से विरोध दर्ज कराए जा रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ias-vijay-shankar-commit-suicide/