Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- यह कांग्रेस की देन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी, पेट्रोलियम मंत्री ने कहा- यह कांग्रेस की देन

0
1091

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि कर दिया है. आज डीजल 7 पैसे जबकि पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे की वृद्धि की गई है. बीते कुछ दिनों से तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से देश के नौ राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपया प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. इतना ही नहीं कई राज्यों में पेट्रोल के मुकाबले डीजल की कीमतें ज्यादा हो गई है. petrol-diesel Rising price politics 

देश के 9 राज्यों में 100 के पार पेट्रोल की कीमत petrol-diesel Rising price politics 

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दर्ज की जा रही वृद्धि की वजह से जहां आम लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल हुआ है. हमें अपनी आवश्यकता का 80% तेल बाहर से लाना पड़ता है.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर तेज हुआ सियासत petrol-diesel Rising price politics 

इतना ही नहीं प्रधान ने आगे कहा कि कांग्रेस की वजह से पेट्रोल और डीजल की दामों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार कांग्रेस ने 2014 के पहले तेल बॉन्ड को लेकर हमारे ऊपर लाखों-करोड़ रुपये बकाया छोड़ कर गई. जिसके कारण उसकी मूल और ब्याज राशि हमें अब चुकानी पड़ रही है. ये भी तेल के दाम बढ़ने का एक प्रमुख कारण है. petrol-diesel Rising price politics 

सीताराम येचुरी ने कहा एक्साइज ड्यूटी वापस लिया जाए petrol-diesel Rising price politics 

धर्मेंद्र प्रधान के इस बयान पर सीपीआई-एम के नेता सीताराम येचुरी ने पलटवार किया है. सीताराम ने कहा कि असली कारण है केंद्र अपना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाता गया है. इसकी पूरी राशि केंद्र सरकार को जाती है. वे देश की जनता को लूटकर पैसे कमा रहे हैं. महंगाई का कारण ये है. इसलिए एक्साइज ड्यूटी को जल्द वापस लिया जाए. इतना ही नहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाने को लेकर जो बातें बताई हैं वे सब पुरानी बातें हैं. जब दुनिया में तेल का दाम इससे कई गुना ज़्यादा था तब देश में दाम कई गुना कम थे. वे दाम बढ़ने का असली कारण नहीं बता रहे हैं. petrol-diesel Rising price politics 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bihar-assembly-speaker-order/