Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी, करीब तीन माह बाद डीजल के घटे दाम

पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि जारी, करीब तीन माह बाद डीजल के घटे दाम

0
771

इन दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने आम आदमी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेल की बढ़ी कीमतों का सीधा असर अब किराना, सब्जी और फल की कीमत पर पड़ने लगा है. राजस्थान और मध्य प्रदेश में पहले ही पेट्रोल की कीमत 110 रुपए लीटर के पार निकल गया है. बीते कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. आज एक बार फिर से भाव वृद्धि ने आम आदमियों की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी गई है. Petrol price hike continues

28 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल Petrol price hike continues

सरकारी तेल कंपनियों ने आज एक बार फिर से पेट्रोल की कीमतों में 28 पैसे प्रति लीटर की भारी बढ़ोतरी कर दिया है. वहीं डीजल की कीमत में 16 पैसे की कटौती की गई है. डीजल की कीमतों में आज तीन माह के बाद गिरावट दर्ज की गई है. इससे पहले 15 अप्रैल को डीजल के रेट में 14 पैसे की कटौती की गई थी. मई से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कभी लगातार तो कभी एक दिन के बाद वृद्धि जरूर दर्ज की गई है. जिसके बाद इन 40 दिनों में पेट्रोल 10.87 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. Petrol price hike continues

पेट्रोल-डीजल की प्रति लीटर कीमत

दिल्ली: पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 89.72 रुपया
मुंबई: पेट्रोल 107.20 रुपये और डीजल 97.29 रुपया
चेन्नई: पेट्रोल 101.92 रुपये और डीजल 94.24 रुपया
कोलकाता: पेट्रोल 101.35 रुपये और डीजल 92.81 रुपया
अहमदाबाद: पेट्रोल 97.69 रुपये और डीजल 96.76 रुपया

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे बदल जाती हैं. नई कीमते सुबह 6 बजे से लागू होती है. एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद पेट्रोल और डीजल की असल कीमत से लगभग दोगुनी हो जाती है. Petrol price hike continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sunil-shetty-building-seal/