Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी, डीजल की कीमतों में राहत

पेट्रोल की कीमतों में आज फिर बढ़ोतरी, डीजल की कीमतों में राहत

0
885

नई दिल्ली: कोरोना महामारी और चौतरफा आलोचना के बावजूद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जा रही है. बीते काफी दिनों से होने वाली वृद्धि की वजह से ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 के पार और कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत 110 के पार पहुंच गई है. इस बीच आज एक बार फिर से पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. लेकिन डीजल की कीमत में वृद्धि नहीं की गई है. Petrol price hike continues

फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

एक दिन पहले तेल कंपनियों ने वैश्विक तेल मूल्य आंदोलन का विश्लेषण करने के लिए पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्य में बदलाव नहीं किया था. नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर है. Petrol price hike continues

1 मई को 90.40 रुपये प्रति लीटर से शुरू होकर नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77 दिनों में 11.14 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 101.84 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल की कीमतों में 9.14 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

अहमदाबाद में पेट्रोल की कीमत 98.40 रुपये प्रति लीटर Petrol price hike continues

अहमदाबाद में पेट्रोल के दाम में 10 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. अहमदाबाद में पेट्रोल 98.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. लेकिन अगर आपको पावर या प्रीमीयम पेट्रोल भरवाना है तो इसके लिए 100 से रुपया प्रति लीटर के लिए भुगतान करना होगा.

अभी नहीं मिलेगी राहत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत की कोई उम्मीद नहीं है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पेट्रोलियम ईंधन की मांग में इन दिनों जबरदस्त तरीके से इजाफा हो रहा है. इसीलिए कच्चे तेल के बाजार में तेजी बनी हुई है. जिसका असर घरेलू बाजार के कीमतों में बढ़ोतरी के साथ दिखाई दे रहा है. Petrol price hike continues

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bsf-decoration-ceremony-amit-shah/