Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में आज से अनलॉक फेज-2 का आगाज, खुल रहे धार्मिक स्थल-मॉल और रेस्तरां

देश में आज से अनलॉक फेज-2 का आगाज, खुल रहे धार्मिक स्थल-मॉल और रेस्तरां

0
1275

कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी में अब धीरे धीरे कई तरीके की छूट भी दी जाने लगी हैं. इसीलिए इसे अनलॉक नाम दिया गया है. अनलॉक 1-फेज 2, के तहत आज से मंदिर-मॉल-रेस्तरां खुलना शुरू हो गया है. 2 महीने से ज्यादा वक्त से लगे लॉकडाउन के बाद आखिरकार सभी मंदिरों को खोलने की इजाजत दे दी गई है. लेकिन कुछ राज्यों ने धार्मिक स्थलों को खोलने की अभी भी इजाजात नहीं दी है. इस दौरान मंदिर में आने वाले दर्शनार्थी और मॉल में जाने वाले लोगों को कई नियमों का पालन करना होगा.

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन दस हज़ार नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन लंबे तालाबंदी की वजह से अर्थव्यवस्था को एक बार फिर से पटरी पर लाने के लिए देश में आज अनलॉक 1 के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो रही है. जिसके तहत देश में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत होगी, लेकिन कई तरह की पाबंदियां होंगी.

देश में अनलॉक फेज 2 को लेकर दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि ऐतिहासिक मस्जिद सोमवार से खुल जाएंगे. लेकिन मस्जिद में वजू का इंतजाम नहीं रखा जाएगा नमाजी अपने घरों से वजू करके आएंगे. इतना ही नहीं नमाज अदा करने के लिए लोगों को घरों से चटाई लाने को कहा गया है. सोशल डिस्टेंसिंग के लिए फर्श पर निशान बनाए गए हैं.

वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि‘‘समूचे परिसरों को नियमित तौर पर संक्रमणमुक्त किया जा रहा है. एक-दूसरे के शरीर से दूरी सुनिश्चित करने के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की संख्या बढ़ा दी गई है.” लोगों को सिर ढंकने के लिए कपड़ा नहीं दिया जाएगा. गुरुद्वारे में जूते-चप्पल संभालने का काम नहीं होगा और पैरों को साफ करने के लिए संक्रमणमुक्त पानी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान श्रद्धालुओं को गुरुद्वारों में बैठने की भी अनुमति नहीं होगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/great-success-in-jammu-and-kashmir-by-security-forces-4-terrorist-stacks/