Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तालाबंदी को लेकर फिलीपीन्स के राष्ट्रपति की सख्त चेतावनी, नहीं मानने वालों को मार दी जायेगी गोली

तालाबंदी को लेकर फिलीपीन्स के राष्ट्रपति की सख्त चेतावनी, नहीं मानने वालों को मार दी जायेगी गोली

0
727

कोरोना वायरस के चलते दुनिया का एक तिहाई हिस्सा लॉकडाउन है. वहीं फिलीपींस में भी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने लॉकडाउन का उल्लंघ्न करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों को शूट कर दिया जाए क्योंकि वे दिन रात मेहनत कर रहे चिकित्सा कर्मचारियों के लिए मुसीबत बन रहे हैं और ये एक गंभीर अपराध है. दुतेर्ते ने एक टीवी चैनल पर जनता के संबोधन में कहा कि यह महत्वपूर्ण था कि हर कोई सहयोग करे, क्योंकि अधिकारी संक्रमण धीमा करने और देश की नाजुक स्वास्थ्य हालत को सुधारने में लगे हैं. फिलीपींस में 96 लोग कोरोनो वायरस के चलते मर चुके हैं और 2,311 मामलों की पुष्टी हुई है. लेकिन पिछले तीन हफ्तों में केवल तीन मामले सामने आए हैं.

तो एक बार फिर मैं आपको समस्या की गंभीरता के बारे में बता रहा हूं और आपको यह सुनना होगा. पुलिस और सेना को मेरा आदेश है कि अगर कोई परेशानी है और कोई बात नहीं मान रहा, आपकी जान खतरे में है, तो उन्हें गोली मार दें.

भारत में कोरोना की बात करें तो दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी जमात मरकज की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में अचानक बड़ा उछाल आया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार चली गई है. इनमें से 358 केस मरकज से जुड़े हुए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maulana-saad-chief-of-tabligi-jamaat-self-quarantined-on-doctors-advice/