Gujarat Exclusive > देश-विदेश > लोकसभा में बोले पीयूष गोयल- ‘रेलवे का कभी नहीं होगा निजीकरण’

लोकसभा में बोले पीयूष गोयल- ‘रेलवे का कभी नहीं होगा निजीकरण’

0
264

Piyush Goyal on Privatization: देश के कई सरकारी कंपनियों के निजीकरण करने की बातें चल रही है. मोदी सरकार कई कंपनियों के प्राइवेट करने को लेकर कमर कस चुकी है और खुलकर भी बात रख चुकी है. इन्हीं सबके बीच भारतीय रेलवे के भी निजीकरण की चर्चा चलती आ रही है लेकिन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि रेलवे भारत की संपत्ति है उसका कभी निजीकरण नहीं होगा. Piyush Goyal on Privatization

लोकसभा में चर्चा के दौरान रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिले, रेलवे के जरिए अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले, ऐसे कार्यों के लिए निजी क्षेत्र का निवेश देशहित में होगा. इसलिए रेलवे में सुधार के लिए निजी निवेश का स्वागत किया जाना चाहिए. Piyush Goyal on Privatization

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके सिन्हा ने दिया इस्तीफा

लोकसभा में वर्ष 2021-22 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए पीयूष गोयल ने कहा,

‘दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि कई सांसद निजीकरण और कॉर्पोरेटाइजेशन का आरोप लगाते हैं. भारतीय रेल का कभी निजीकरण नहीं होगा.’

विपक्ष पर साधा निशाना

उन्होंने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि 2004-09 के बीच रेलवे में सिर्फ 1.25 लाख करोड़ यानी हर साल करीब 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ. उन्होंने कहा,

“हमारी सरकार के दौरान 2014-19 के बीच लगभग 5 लाख करोड़ रुपए यानी हर साल करीब 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ. 2019-20 में 1.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ.”

पीयूष गोयल ने कहा, “हम पर रेलवे के निजीकरण का आरोप लगता है, लेकिन लोग कभी यह नहीं कहते हैं कि रोड पर सिर्फ सरकारी गाड़ियां चलनी चाहिए. रोड एक सुविधा है, इसलिए निजी और सरकारी गाड़ियां दोनों जितनी चलेगी, अर्थव्यवस्था में उतनी ज्यादा मदद मिलेगी. रेलवे में निजी निवेश का स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे सेवाओं में सुधार आएगा.” Piyush Goyal on Privatization

रेलवे के काम की सराहना की

चर्चा के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने अभूतपूर्व तरीके से लोगों की मदद की. भारतीय रेलवे ने देश के कोने-कोने तक कोयला और फर्टिलाइजर पहुंचाया और जरूरत के अन्य सामानों को पहुंचाया. उन्होंने कहा कि कोविड के समय भी देश में कहीं फर्टिलाइजर की कमी नहीं हुई, जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था को कृषि क्षेत्र ने बचाया. Piyush Goyal on Privatization

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें