Gujarat Exclusive > राजनीति > पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा

पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से प्रशांत किशोर ने दिया इस्तीफा

0
640

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं इस चर्चा के बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रशांत किशोर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में पीके की रणनीति की वजह से 10 सालों तक सत्ता से बाहर रहने वाली कांग्रेस की वापसी हुई थी. कैप्टन सरकार ने चुनाव में कामयाबी हासिल होने के बाद इसी साल मार्च में उनको इस पद पर नियुक्त किया था. PK resigns Punjab CM Principal Advisor

पत्र लिखकर फैसले की दी जानकारी PK resigns Punjab CM Principal Advisor

प्रशांत किशोर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को खत लिख कर अपने फैसले की जानकारी दी है. पीके ने लिखा है कि सार्वजनिक जीवन में सक्रिय भूमिका से अस्थायी अवकाश लेने के अपने निर्णय के मद्देनजर मैं आपके ‘प्रधान सलाहकार’ के रूप में जिम्मेदारियों को संभालने में सक्षम नहीं हूं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे इस जिम्मेदारी से मुक्त करने की कृपा करें. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि मुझे इस पद के लिए चुनने के लिए आपका शुक्रिया. PK resigns Punjab CM Principal Advisor

मिला था कैबिनेट मंत्री का दर्जा

मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशातं किशोर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के प्रधान सलाहकार इसी साल 3 मार्च को बनाए गए थे. पंजाब कैबिनेट ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी थी. इस नियुक्ति के बाद प्रशांत किशोर को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था. ये वहीं प्रशांत हैं जिन्होंने 2017 में कांग्रेस पार्टी को पंजाब चुनाव में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पंजाब में चलाया था प्रचार अभियान PK resigns Punjab CM Principal Advisor

बता दें कि पंजाब में 2017 में हुए चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ प्रशांत किशोर ने एक बड़ा प्रचार अभियान चलाया था. 10 साल तक सत्ता से बाहर रही कांग्रेस पार्टी ने उस वक्त प्रशांत किशोर की पार्टी से हाथ मिलाया था और प्रशांत ने कैप्टन के लिए जमकर प्रचार भी किया था. चुनाव में प्रशांत ने कॉफी विद कैप्टन और अन्य कई कैंपेन के जरिए कांग्रेस को एक मजबूत पार्टी के रूप में प्रशस्त करने की कोशिश की थी. इसके बाद कैप्टन चुनाव में जीत हासिल करने में सफल हुए और फिर पंजाब के सीएम भी बने थे. PK resigns Punjab CM Principal Advisor

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/indian-hockey-team-tokyo-olympic-medal/