Gujarat Exclusive > राजनीति > पार्टी से बाहर निकाले जाने पर PK ने किया ट्वीट, नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कुर्सी बचाने के लिए दी शुभकामनाएं

पार्टी से बाहर निकाले जाने पर PK ने किया ट्वीट, नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कुर्सी बचाने के लिए दी शुभकामनाएं

0
403

लंबी बहसबाजी के बाद आखिरकार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और पूर्व राज्यसभा सांसद पवन वर्मा को पार्टी से निकाल दिया. जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दोनों नेता लगातार पार्टी के खिलाफ सवाल खड़ा कर रहे थे.

प्रशांत किशोर ने पार्टी से निकाले जाने के बाद ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर तंस कसा. उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया नीतीश कुमार. बिहार के मुख्यमंत्री पद की कुर्सी बचाए रखने के लिए शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे

 

गौरतलब हो कि पवन वर्मा जनता दल यूनाइटेड और बीजेपी के गठबंधन पर सवाल खड़ा किया था. वहीं चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टीलाइन से हटकर बयान देते हुए इस कानून को संविधान विरोधी बताते हुए अपने पार्टी के समर्थन को कटघरे में खड़ा कर दिया था. जिसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर को अमित शाह के कहने पर ही पार्टी में शामिल किया गया था. नीतीश के इस बयान पर पीके ने कहा कि पार्टी में मुझे लेने को लेकर नीतीश कुमार ऐसे झूठ कैसे बोल सकते हैं. आपने एक नाकाम कोशिश की है. मेरा रंग आपके जैसा नहीं है.