Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ईरान-अमेरिका में तनाव के बीच तेहरान के पास प्लेन क्रैश, 180 यात्री थे सवार

ईरान-अमेरिका में तनाव के बीच तेहरान के पास प्लेन क्रैश, 180 यात्री थे सवार

0
336

ईरान से इस समय एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक ईरान में तेहरान एयरपोर्ट के पास एक प्लेन क्रैश होग गया है। इस प्लेन में 180 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक मिली रही जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। क्या इस विमान हादसे का ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से कोई संबंध है, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

आज तड़के ईरान ने इराक में अमेरिकी 2 सैन्य अड्डों पर एक दर्जन से ज्यादा मिसाइलें दागीं। इन सैन्य अड्डों पर अमेरिका के साथ गठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है।अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि करीब साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है।

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/iran-attacks-iraqi-military-bases-us-troops/