Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना वायरस के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज्मा बैंक

कोरोना वायरस के इलाज के लिए दिल्ली में बनेगा प्लाज्मा बैंक

0
1438

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब केजरीवाल सरकार हर तरीके से स्वास्थ्य सुविधा चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार प्लाज्मा बैंक का निर्माण करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार देश का पहला प्लाज़मा बैंक बनाएगी. सीएम केजरीवाल ने कोरोना से ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में देश के पहले प्लाज्मा बैंक का निर्माण किया जाएगा. कोरोना से ठीक हुए लोगो से हम अपील करते है की आपको लोगों की जान बचाने का मौका मिल रहा है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा डोनेट करें. इसके साथ ही केजरीवाल ने LNJP के डॉक्टर असीम गुप्ता के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने का भी ऐलान किया. असीम की मौत बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीज़ों का इलाज करते वक्त हो गई थी.

केजरीवाल ने बताया कि यह ‘प्लाज़्मा बैंक’ दिल्ली में लिवर और पित्त विज्ञान संस्थान में स्थापित किया जाएगा. वहीं प्लाज्मा डोनेट करने वालों को अस्पताल के आने-जाने का खर्च भी दिल्ली सरकार देगी. केजरीवाल ने आगे कहा कि कोई मरीज खुद नहीं कह सकता है, ILBS को डॉक्टर लिखेंगे फिर प्लाज्मा मिल जाएगा. इसे दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा. हम लोगों से अपील करते हैं कि जो ठीक हो गए हैं, वो आगे आएं और प्लाज्मा दें.

मालूम हो कि दिल्ली में कोरोन के मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 83 हजार के पार पहुंच गई है. इसमें 27 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 2,633 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि प्रदेश सरकार लगातार दावा कर रही है कि दिल्ली में फिलहाल प्रयाप्त स्वास्थ्य सुविधाएं हैं और अब पहले से हालात बेहतर हो रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-launches-campaign-against-rising-prices-of-petrol-and-diesel/