Gujarat Exclusive > गुजरात > लाउडस्पीकर बजाने से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा: भुज तहसीलदार

लाउडस्पीकर बजाने से बढ़ रहा है कोरोना का खतरा: भुज तहसीलदार

0
1332

भुज: गुजरात में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते रफ्तार के पीछे कई जिम्मेदार कारक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

जैसे कि मास्क न पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करना, हाथों को सैनेटाइज नहीं करना.

लेकिन भुज के तहसीलदार का मानना है कि कोरोना का संक्रमण मंदिरों में बजने वाले लाउडस्पीकर की वजह से बढ़ रहा है.

तहसीलदार के जवाब से शुरू हुआ विवाद 

भुज तहसीलदार के इस जवाब से विवाद शुरू हो गया है. मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति के बदले तहसीलदार के जवाब ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: गुजरात पुलिस सरकारी नियमों को ताक पर रखकर लोगों को सिखा रही है कानून का पाठ

आवेदन का मिला चौंकाने वाला जवाब

लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति के अनुरोध का जवाब देते हुए भुज ममलातदार ने कहा, लाउडस्पीकर से निकलने वाली ध्वनि के साथ निकलने वाले विषाणु की वजह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है.

इसीलिए लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति वाला आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जा सकता है”

श्रावण माह को लेकर किया गया था आवेदन

श्रावण माह की शुरुआत के बाद भगवान की पूजा अर्चना के लिए लाउडस्पीकर के उपयोग करने की भुज प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी.

भुज के उमेदनगर रोड पर स्थित श्री दिृधामेश्वर महादेव मंदिर की ओर से हरेशगर मायागर ने लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति के लिए आवेदन किया था.

इस आवेदन को खारिज कर भुज तसीलदार ने लाउडस्पीकर को ही कोरोना फैलाने का जिम्मेदार ठहरा दिया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/good-news-for-farmers-cm-rupani-announced-kisan-sahay-yojana/