Gujarat Exclusive > राजनीति > पीएम मोदी बोले- दीदी ने नंदीग्राम में मानी हार, एक और सीट से नामांकन करना है क्या?

पीएम मोदी बोले- दीदी ने नंदीग्राम में मानी हार, एक और सीट से नामांकन करना है क्या?

0
447

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान हो रही है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर तंज कसा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हावड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार मान चुकी हैं. PM Modi

इस दौरान पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर बंगाल की संस्‍कृति के अपमान करने और उनके मंदिर के भ्रमण को नापसंद करने का आरोप लगाया है. PM Modi

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद और गोरखपुर के बीच जारी रहेगी स्पेशल एक्सप्रेस की सेवा

पीएम मोदी ने कहा, ”अभी कुछ देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ हम सभी ने देखा. यह दिखाता है कि ममता बनर्जी हार मान चुकी हैं. दीदी अभी भी आखिरी चरण के लिए नामांकन का समय बाकी है. जरा बताइए कि अफवाह में कितनी सच्चाई है कि आप अचानक किसी और एक सीट पर नामांकन दाखिल करने जा रही हैं. ये सच है क्या? दीदी पहली बार वहां (नंदीग्राम) गईं, आपको जनता ने दिखा दिया. अब कहीं और जाओगी, बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं. ” PM Modi

पीएम ने जयनगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘दीदी को मेरा बांग्‍लादेश में मां काली के मंदिर में प्रार्थन करना पसंद नहीं आया. हम अपनी धार्मिक आस्‍था को लेकर सीजनल नहीं है.’ बता दें कि नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला उन्हीं के पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है. PM Modi

ममता ने किया राज्यपाल को फोन

उधर नंदीग्राम में मतदान को लेकर ममता बनर्जी ने बंगाल के राज्यपाल से फोन पर बात की. उन्होंने फोन पर कहा, ”लोगों को वोट देने नहीं दिया जा रहा है. मैं सुबह से ही यहां हूं. अब मैं आपसे अपील कर रही हूं. कृप्या देखें…” इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ममता बनर्जी से मिले. ममता बनर्जी ने दावा किया कि मां, माटी और मानुष के आशीर्वाद से नंदीग्राम जीत रही हूं. 90 फीसदी वोट मुझे मिल रहे हैं. PM Modi

बता दें कि नंदीग्राम समेत पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 30 सीटों पर आज वोटिंग जारी है. ताजा जानकारी के मुताबिक बंगाल में अब तक दूसरे चरण के लिए 80 फीसदी से ज्यादा की वोटिंग हुई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें