Gujarat Exclusive > देश-विदेश > PM मोदी ने की 7 डिफेंस कंपनियों की शुरुआत, कहा- रक्षा के क्षेत्र में भारत बनेगा आत्मनिर्भर

PM मोदी ने की 7 डिफेंस कंपनियों की शुरुआत, कहा- रक्षा के क्षेत्र में भारत बनेगा आत्मनिर्भर

0
782

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दशहरा के मौके पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश का लक्ष्य भारत को अपने दम पर दुनिया की बड़ी सैन्य ताक़त बनाने का है, भारत में आधुनिक सैन्य इंडस्ट्री के विकास का है. पिछले 7 सालों में देश ने ‘मेक इन इंडिया’ के मंत्र के साथ अपने इस संकल्प को आगे बढ़ाने का काम किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कुछ समय पहले ही रक्षा मंत्रालय ने ऐसे 100 से ज्यादा सामरिक उपकरणों की लिस्ट जारी की थी जिन्हें अब बाहर से आयात नहीं किया जाएगा. इन नई कंपनियों के लिए भी देश ने अभी से 65 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर्स दिए हैं. ये हमारी डिफेंस इंडस्ट्री में देश के विश्वास को दिखाता है.

रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित 7 नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र को समर्पित करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि विश्व युद्ध के समय भारत की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का दम-खम दुनिया ने देखा था. हमारे पास बेहतर संसाधन होते थे, विश्व स्तरीय कौशल था. आज़ादी के बाद हमें ज़रूरत थी इन फैक्ट्रियों को अपग्रेड करने की, नई तकनीक को अपनाने की, लेकिन इस पर बहुत ध्यान नहीं दिया गया. लेकिन अब 41 ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को नए स्वरूप में किए जाने का निर्णय, 7 नई कंपनियों की ये शुरुआत, देश की इसी संकल्प यात्रा का हिस्सा है. यह निर्णय पिछले 15-20 साल से लटका हुआ था. मुझे पूरा भरोसा है कि ये सभी 7 कंपनियां आने वाले समय में भारत की सैन्य ताक़त का एक बड़ा आधार बनेंगी.

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज उनकी जयंती है. रक्षा क्षेत्र में आज जो 7 नई कंपनियां उतरने जा रही हैं, वे समर्थ राष्ट्र के उनके संकल्पों को मज़बूती देगी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/terrorist-attack-on-jammu-and-kashmir-soldiers/